Airport ground staff पर 3256 पदों पर निकली भर्ती : airport service limited vacancy

Airport ground staff Recruitment 

एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड मैं मिनिमम 3256 वैकेंसी के लिए 
नोटिफिकेशन इस वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है ।

नोटिफिकेशन के अनुसार 3256 पदो पर बिना exam के सीधी भर्ती किया जाएगा इस पद पर भर्ती के लिए आवेदक का चयन interview के आधार पर किया जाएगा ।


Airport Ground Staff आवेदन करने की अंतिम तिथी जानिए :- 

इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म online के माध्यम से apply कर सकते है और आवेदको का चयन interview के आधार पर किया जाएगा।

इस पद के भर्ती के लिए interview की  date  अलग अलग रखी गुई है ।

नोटिफिकेशन के अनुसार interview की  date 12 जुलाई से 16 जुलाई 2024 के मध्य तक किया गया है interview का समय सुबह 9:30 से 12 :30 बजे तक निर्धारित किया गया है ।

भर्ती के लिए आवेदक को निस्चित समय सीमा पर फॉर्म भरकर interview के लिए जाना होगा।
यदि आप समय पर फॉर्म apply नहीं करते है तो आपका फॉर्म reject हो सकता है।



Airport ground staff भर्ती के लिए  age limite जानिए :- 

एयरपोर्ट सर्विस ने 3256  पदों पर भर्ती के लिए age limite  पदों के अनुसार अलग अलग रखा गया है नोटिफिकेशन के अनुसार minimum age 18 वर्ष है और maximum age 55 वर्ष तक रखी गयी है ।

आयु की गणना वेकैंसी के नोटिफिकेशन के हिसाब से किया जाएगा । 
 
इसलिए आवेदक अपनी आयु सीमा को प्रमाणित करने के लिए आवेदन फार्म के साथ कोई उचित डॉक्यूमेंट जैसे 10th 12th  की अंक सूची या जन्म प्रमाणपत्र जरूर भेजे ।


Airport ground staff भर्ती के लिए education qualification  जानिए :- 


एयरपोर्ट सर्विस में विभिन्न पदो पर वेकैंसी के लिए एडुकेशन क्वालिफिकेशन पद अनुसार अलग अलग रखी गयी है 
नोटिफिकेशन के हिसाब से minimum education qualification 10th pass रखी गयी है ।

एडुकेशन कालीफिकेशन से सम्बंधित अधिक जानकारी पाने के लिए हमारे नीचे दिए हुए नोटिफिकेशन को पढ़े ।


Airport ground staff भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जानिए :-


कैटेगरी (cast) आवेदन शुल्क
OBC 500₹
ST/SC Nill
Genral 500₹

आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से होगा ,अधिक जानकारी के लिए नीचे पोस्ट को पढ़ें।

Airport ground staff भर्ती का फॉर्म कैसे भरे:-

Airport service limited भर्ती में निन्म step द्वारा फॉर्म भरा जाता है-
• आवेदक को airport service limited के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा।

• homepage पर कैरियर के ऑप्शन को क्लिक करे। वेबसाइट में दिया हुआ नोटीफिकेशन को download कर पूरी जानकारी जरूर पढ़ें।

• नोटिफिकेशन में दिया गया एप्पलीकेशन फॉर्म को प्रिंट कर ले।

• एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड द्वारा मांगा गया जानकारी सही से भरे । अपना सारा दस्तावेज फॉर्म के साथ अटेच करे।

• अब आवेदक को आवेदन का शुल्क भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करे।

• application को पूरा भर लेने के बाद interview के दिन अपना सारा दस्तावेज एवं आवेदन के साथ दिया गया address पर जाए ।

Important links :-

वेबसाइट का लिंक क्लिक करे।
नोटिफिकेशन का लिंक  क्लिक करे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.