WCD Data Entry Operator job : महिला एवं बाल विकास योजना में निकली vacancy

महिला और बाल विकास योजना में डाटा एंट्री vacancy का निकला नोटिफिकेशन।

WCD डाटा एंट्री ऑपरेटर की vacancy का फॉर्म भरना शुरू हो गया है आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट में जा के फॉर्म भर सकते है ।

इनका ऑफिसियल नोटिफिकेशन gopalganj.nic.in के वेबसाइट में जारी हुआ है नोटिफिकेशन के अनुसार डाटा एंट्री vacancy में MTS लेखा सहायक में तथा और पदों पर vacancy निकली है । 

WCD vacancy फॉर्म भरने का अंतिम तिथि जानिए :-
महिला और बाल विकास योजना में निकाले गए सारे vacancy के पदों का फॉर्म online मांगा जा रहा है।

28 जून से फॉर्म apply करना शुरू हो गया है।

फॉर्म भरने का अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 को शाम 5बजे तक है आप इससे पहले फॉर्म जरूर भरे ।
फॉर्म के अंतिम तिथि के बाद फॉर्म accept नही किया जाएगा ।

WCD vacancy फॉर्म भरने का आयु सीमा जानिए :-
महिला एवं बाल विकास योजना vacancy के डाटा एंट्री ऑपरेटर का जॉब पाने के लिए न्यूनतम आयु 18वर्ष रखा गया है।

इसी प्रकार इसमे आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 37वर्ष ही रखा गया है।

जिसमे आयु छूट भी दिया गया है obc वर्ग को 3 साल का छूट दिया गया है जबकि sc/st वालो को 5वर्ष की छूट दी गई है जहाँ पर genaral  वालो को कोई आयु छूट दिया नही गया है ।

आवेदक को आयु का प्रमाण देने के लिए कोई भी अंकसूची आवेदन के साथ संलग्न करना होगा ।

WCD vacancy फॉर्म भरने में education qualification :-
महिला एवं बाल विकास के डाटा एंट्री ऑपरेटर के जॉब के लिए अलग अलग पदों के लिए अलग अलग education qualification मांगा गया है ।

Minimum qualification 10th पास रखा गया है अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को क्लिक करें।

WCD vacancy फॉर्म कैसे भरे :-
महिला एवं बाल विकास data entry vacancy भर्ती के लिए फॉर्म निम्न तरीके से भरा जाता है-

• पहले आवेदक को फॉर्म भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए ।

• homepage के नोटिफिकेशन ओपेशन को क्लिक करे।

• नोटिफिकेशन में दिया गया जानकारी को पूरा पढ़ के apply online को क्लिक करे ।

• अपना सारा दस्तावेज उपलोड करे जैसे सिग्नेचर फ़ोटो एवं अंकसूची ।

• आवेदन को पूरा भर लेने के बाद सबमिट बटन को दबाएं। इससे आपका आवेदन apply हो जाएगा।


Important Link :-


आवेदन करने का लिंक क्लिक करे
नोटिफिकेशन का लिंक क्लिक करे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.